राज्य ब्यूरो, प्रिंस यादव|सुलतानगंज थाना क्षेत्र के ट्रेनिंग कॉलेज के समीप अशोक राजपथ पर इंडियन बैंक परिसर के पास रविवार को दिनदहाड़े लगभग तीन बजे हथियारबंद अपराधियों ने अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया।
हत्या के बाद एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा, एसपी पटना पूर्वी परिचय कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा समेत विभिन्न थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन कर रही है। एफएसएल टीम भी जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया।सुलतानगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सुलतानगंज थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी अधिवक्ता जितेंद्र कुमार मेहता के रूप में की गई है।
