Homeखेलआकाशदीप ने भारतीय पारी का दीप जगाया- ओवल टेस्ट में नाइट वॉच...

आकाशदीप ने भारतीय पारी का दीप जगाया- ओवल टेस्ट में नाइट वॉच मैन के रूप में जड़ा करियर का पहला अर्धशतक

भारतीय बोलर आकशदीप ने ओवल टेस्ट मैच में अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए भारतीय खेमे में एक नया दीप जलाया है| यह पारी 66 रन पर समाप्त हुई और आकशदीप के करियर को एक नया आगाज़ दे गयी…

एजेंसी, द ओवल| द ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्‍ट में भारतीय टीम ने जब दूसरी पारी में 2 विकेट गंवा दिए तो विकेट बचाने क लिए नाइटवॉच मैन आकाशदीप को मैदान पर भेजा गया। आकाश ने दूसरे दिन स्‍टंप तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। तीसरे दिन की शुरुआत में ही आकाश दीप में चौके जड़कर साफ कर दिया कि वह लंबी पारी खेलने के इरादे से उतरे हैं। दूसरे दिन स्‍टंप तक 4 रन बनाने वाले आकाश ने तीसरे दिन अर्धशतक लगाया।आकाश दीप ने अर्धशतक के लिए 70 गेंद लीं। उन्‍होंने चौके से अपने टेस्‍ट करियर की पहली फिफ्टी जड़ी। अपनी इस पारी में आकश ने 9 चौके भी लगाए। आकाश दीप 2000 के बाद टेस्‍ट में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे नाइटवॉच मैन बने हैं। 2011 में इसी स्थान पर अमित मिश्रा (84 रन) ने अर्धशतक लगाया था। मिश्रा बतौर नाइट वॉचमैन 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।आकाश दीप शतक से चूक गए। उन्‍होंने 70.21 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 94 गेंदों पर 66 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 12 चौके भी लगाए। जेमी ओवरटन की गेंद पर आकाश दीप एटकिंसन को कैच थमा बैठे। इस विकेट के साथ ही इंग्‍लैंड ने रात की सांस ली। आकश और यशस्‍वी के बीच 107 रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं यशस्वी जायसवाल 84 रन पर अभी तक नाबाद खेल रहे हैं|

RELATED ARTICLES

Most Popular