Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशUP PCS Transfer: योगी सरकार ने 66 पीसीएस अफसरों का किया तबादला,...

UP PCS Transfer: योगी सरकार ने 66 पीसीएस अफसरों का किया तबादला, किसे कहां मिली पोस्टिंग!

लखनऊ में राज्य सरकार ने 66 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है जिनमें से 63 हाल ही में पदोन्नत हुए थे। इन अधिकारियों को उपजिलाधिकारी स्तर पर नई नियुक्तियाँ मिली हैं। श्रद्धा पांडेय को आगरा प्रदुमन कुमार को कानपुर देहात और जय प्रकाश यादव को सहारनपुर भेजा गया है। अन्य अधिकारियों को भी विभिन्न जिलों में नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

 लखनऊ। प्रदेश सरकार ने रविवार की रात 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें से 63 अधिकारी वह हैं जिन्हें 30 जून को तहसीलदार से पीसीएस के पद पर पदोन्नति मिली थी। अब उन्हें नई तैनाती दे दी गई है।सभी उपजिलाधिकारी स्तर के अधिकारी हैं। श्रद्धा पांडेय एसडीएम आगरा से सहायक नगर आयुक्त नगर निगम आगरा, प्रदुमन कुमार एसडीएम श्रावस्ती से कानपुर देहात, जय प्रकाश यादव शाहजहांपुर से सहारनपुर, अजीत कुमार सिंह चंदौली से विशेष कार्यधिकारी बरेली विकास प्राधिकरण, रामशंकर-द्वितीय उन्नाव से गाजियाबाद, घनश्याम भारतीय बलिया से ललितपुर, लखन लाल सिंह राजपूत बांदा से अयोध्या, पैगाम हैदर शाहजहांपुर से हमीरपुर, कमल कुमार सिंह आजमगढ़ से औरैया, पवन कुमार गुप्ता मथुरा से सहायक नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी बनाए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular