Homeमनोरंजनसालों बाद फिल्मों में लौटा 'आशिकी' का ये एक्टर, Echoes Of Us...

सालों बाद फिल्मों में लौटा ‘आशिकी’ का ये एक्टर, Echoes Of Us से बटोरी दुनियाभर में तारीफें

आपको आशिकी वाले दीपक तिजोरी तो याद हैं ना। सालों बाद यह एक्टर अब फिल्मों में कमबैक करने जा रहा है। हाल ही में उन्होंने इतने लंबे समय तक इंडस्ट्री से दूर रहने और अब एक शॉर्ट फिल्म से कमबैक करने को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि अब चीजें पहले जैसी नहीं रहीं बदल गई हैं।

संवाददाता,मुंबई। एक्टिंग के साथ कई फिल्मों का निर्देशन करने वाले दीपक तिजोरी ने हाल ही में शार्ट फिल्म ‘एकोज आफ अस’ लिखी और उसमें काम भी किया है। स्पेन और अमेरिका के कई फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित व नामित की जा चुकी इस फिल्म को इस साल भारत में प्रदर्शित करने की योजना है। बतौर अभिनेता दीपक लंबे अंतराल के बाद किसी फिल्म में दिखे। लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दिखने को लेकर दीपक ने बताया कि आखिर क्यों वे इतने समय से फिल्मों से दूर थे।

सालों बाद क्यों लौटे दीपक तिजोरी 

सालों बाद फिल्मों में आने को लेकर दीपक ने बताया, ‘ऐसा मैंने जानबूझकर किया। एक दौर था जब मैंने कुछ सपोर्टिंग रोल निभाया, तब लोगों को लगा कि मैं इसी लायक हूं। तो मैंने इससे दूरी बना ली, अब इंडस्ट्री में चीजें बेहतर हो गई हैं, बतौर कलाकार अलग-अलग तरह के काम कर सकते हैं। कई प्लेटफॉर्म्स हैं जहां आप अपने टैलेंट को निखार सकते हो और अपने आप को एक नई दिशा दे सकते हो। इसलिए मैंने सोचा कि यह सही वक्त है। मुझे अब अपनी रियल उम्र और लुक के साथ काम करना है।मेरे सामने चुनौती यह थी कि ये मैं इंडस्ट्री के लोगों को कैसे बताऊं, इसीलिए मैंने यह शार्ट फिल्म लिखी। मैंने एक और फिल्म ‘इत्तर’ की है। उसमें मेरा लुक और किरदार इसी उम्र का है। जो खूबसूरती उम्र बढ़ने के साथ आती है, वो हम स्क्रीन पर उसी तरह क्यों नहीं दिखा सकते हैं? मेरी हमेशा से इस तरह के सिनेमा का हिस्सा बनने की इच्छा रही है।

बढ़ती उम्र में किरदारों के चुनाव पर की बात

दीपक ने बढ़ती उम्र में किरदारों के चुनाव पर भी बात की। उन्होंने कहा कि, ‘हम फ्रेंच, ईरानी या हालीवुड की फिल्में देखें तो पाएंगे कि राबर्ट डी नीरो, अल पचीनो जैसे अभिनेता अभी भी हीरो हैं, तो फिर मैंने क्या गुनाह किया है। अगर आप भूमिका अच्छी तरह से निभा सकते हैं तो उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता।’

RELATED ARTICLES

Most Popular